Fatehpur Railway: रेलवे के कॉरिडोर वर्किंग एरिया में हुआ हादसा, यात्रियों के घायल होने की खबर फर्जी

फतेहपुर: खागा रेलवे स्टेशन के पास हो रहे कॉरिडोर वर्किंग एरिया में काम कर रही दो ट्रेन आपस में टकरा गई, हालांकि दोनों ट्रेने रेलवे के कार्य में लगी हुई थी, दोनों ही ट्रेनों में कोई भी यात्री सवार नहीं थे, इंडिपेंडेंट इंडिया नेटवर्क ने रेल विभाग से जानकारी ली,

जिसमें बताया गया कि सोशल मीडिया में बताई जा रही बातें मनगढ़ंत है, रेल विभाग के वर्किंग एरिया में यह हादसा हुआ है, किसी भी ट्रेन में यात्री नहीं सवार थे, दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना गलत है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top