फतेहपुर: मुराईनटोला स्थित हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन अभिषेक श्रीवास्तव, आलोक रंजन, आशीष श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, शैलेंद्र, राममिलन के नेतृत्व में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। वहीं भंडारे के आयोजक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोनाकाल में तमाम अपने अपनों को खोया था और उसी समय उनके मामा ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की भी मृत्यु हुई थी तभी इन लोगों ने निश्चय किया था कि हर वर्ष यह लोग हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन करेंगे। इसी के चलते भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी सहाय, संजय मोदनवाल, विवेक श्रीवास्तव, संजय लाला, अतुल श्रीवास्तव,इन्द्रेश श्रीवास्तव, रामजी श्रीवास्तव सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट नितिन कुमार, संवाददाता

