बलरामपुर: आज दिनांक 12 जनवरी-2022 को थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम दौरान रात्रि गश्त व तलाश वांछित वारंटी में मामूर थी। रास्ते में गूमां फातिमा जोत के आगे पुलिया के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया,जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिसे पुलिस द्वारा रोका गया तो पीछे मुड़ कर भागने लगा 10–15 कदम पर हमराही कर्मचारियों द्वारा पकड़ लिया गया
तथा पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अनिल गौतम पुत्र रामदास गौतम निवासी गौरा चौकी, थाना खोडारे, जनपद गोंडा, बताया तथा जामा तलाशी लिया गया तो पैंट की जेब में एक थैली में 385 ग्राम चरस बरामद हुआ जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0 संख्या 11/2022 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
तथा पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अनिल गौतम पुत्र रामदास गौतम निवासी गौरा चौकी, थाना खोडारे, जनपद गोंडा, बताया तथा जामा तलाशी लिया गया तो पैंट की जेब में एक थैली में 385 ग्राम चरस बरामद हुआ जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0 संख्या 11/2022 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
रिपोर्ट विनय कुमार वर्मा, ब्यूरो चीफ

