उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे, उत्तर प्रदेश में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा 7 मार्च तक चलेगा वही 10 मार्च को चुनाव रिजल्ट की घोषणा होगी,
आपको बता दें कि आगरा में 9 विधानसभा सीटें हैं, चुनाव आयोग के अनुसार इन सभी सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा।
आपको बता दें कि आगरा में 9 विधानसभा सीटें हैं, चुनाव आयोग के अनुसार इन सभी सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा।
क्या है आगरा में चुनावी माहौल
1. आगरा कैंट विधानसभा
▪️2017 में विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज धर्मेश ने बहुजन समाज पार्टी के गुटियारी लाल दुवेश को 46325 वोटों से हराया था।
▪️2012 में बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुटियारी लाल दुवेश ने बीजेपी के गिरिराज सिंह धर्मेश को 6415 वोटो से हराया था।
2. आगरा नार्थ विधानसभा
▪️ 2017 में यह विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई थी, यहां से जगन प्रसाद गर्ग ने बीएसपी के ज्ञानेंद्र गौतम को 86300 वोटों से हराया था।
▪️ 2012 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार जगन प्रसाद गर्ग ने बीएसपी के राजेश कुमार अग्रवाल को 23356 वोटों से हराया था।
3. आगरा ग्रामीण विधानसभा
▪️ 2017 में बीजेपी के उम्मीदवार हेमलता दिवाकर ने बीएसपी के काली के चरण सुमन को 65296 मतों से हराया था।
▪️ 2012 में बीएसपी के प्रत्याशी कालीचरण सुमन ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हेमलता को 18846 वोटों से हराया था।
4. आगरा साउथ विधानसभा
▪️ 2017 में बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र उपाध्याय ने बहुजन समाज पार्टी के जुल्फिकार अहमद भुट्टो को 54000 वोटों से हराया था।
▪️ 2012 में यहां से भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी योगेंद्र उपाध्याय ने बीएसपी के जुल्फिकार अहमद भुट्टो को 22000 वोटों से हराया था।
5. बाह विधानसभा
▪️ 2017 में बीजेपी उम्मीदवार रानी पक्षालिका सिंह ने बीएसपी के उम्मीदवार मधुसूदन शर्मा को 23000 वोटों से हराया था।
▪️ 2012 में यहां से समाजवादी पार्टी की जीत हुई थी राजा महेंद्र अरिदमान सिंह ने बीएसपी के उम्मीदवार मधुसूदन को 26471 मतों से हराया था।
6. एत्मादपुर, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़ विधानसभाओ में बीजेपी ने अपना परचम लहराया था, और आगरा सभी विधानसभा सीटों में अपना वर्चस्व कायम किया था।
अमन दीप सचान, प्रधान संपादक
sachanamandeep.info@gmail.com

