फतेहपुर:- जानकारी के मुताबिक जनपद में अवैध बालू खनन व ओवरलोडिंग पर प्रशासन लगाम लगा पाने में अक्षम साबित हो रहा है। हाल यह है कि बालू माफिया अवैध खनन करने के साथ ओवरलोड गाडियों का पास करा रहे हैं। विरोध करने पर ग्रामीणों तथा स्थानीय लोगों को माफियाओं द्वारा जानमाल की धमकी दी जाती है।
वहीं प्रशासन द्वारा इन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए कोई भी कवायद नहीं की जाती है। जिससे दबी जुबान में सभी की उगंलियां सरकारी अफसरों की ओर उठ रही है। स्थानीय तहसील प्रशासन के प्रयासों के बाद भी मौरंग खदानों में मनमानी काबू में नहीं आ रही है खदानों में जलधारा में खनन करने के साथ ही खुलेआम ओवरलोडिंग का खेल जारी है और प्रशासनिक कार्यवाही केवल दो-चार ट्रकों की धरपकड़ तक सीमित है।
ओवरलोडिंग छिपाने के लिए कई वाहन मालिक तिरपाल का प्रयोग कर रहे हैं, तो अधिकांश खुलेआम यह काम कर रहे है। बता दें कि खागा तहसील क्षेत्र में मौजूदा समय में चार मौरंग खदान संचालित हो रही है। इसमें किशनपुर थाना क्षेत्र का संगोलिपुर खदान भी है। ऐसे में खदान में बड़े पैमाने पर ट्रक, डपंर, ट्रैक्टरों का आवागमन चल रहा है।
प्रशासनिक धरपकड़ के बाद भी खदानों से ओवरलोडिंग का खेल नहीं थम रहा है। तहसील मुख्यालय की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर ओवरलोड मौरंग, यहां अफसरों की सतर्कता को चुनौती दे रहे हैं। खास बात ये है कि कई वाहनों मालिकों ने अब तिरपाल के जरिये ओवरलोडिंग छिपाने का खेल शुरू कर दिया है। जबकि अधिकांश वाहन मालिक खुलेआम ओवरलोड मौरंग की ढुलाई में लगे हुए है
।
वहीं प्रशासन द्वारा इन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए कोई भी कवायद नहीं की जाती है। जिससे दबी जुबान में सभी की उगंलियां सरकारी अफसरों की ओर उठ रही है। स्थानीय तहसील प्रशासन के प्रयासों के बाद भी मौरंग खदानों में मनमानी काबू में नहीं आ रही है खदानों में जलधारा में खनन करने के साथ ही खुलेआम ओवरलोडिंग का खेल जारी है और प्रशासनिक कार्यवाही केवल दो-चार ट्रकों की धरपकड़ तक सीमित है।
ओवरलोडिंग छिपाने के लिए कई वाहन मालिक तिरपाल का प्रयोग कर रहे हैं, तो अधिकांश खुलेआम यह काम कर रहे है। बता दें कि खागा तहसील क्षेत्र में मौजूदा समय में चार मौरंग खदान संचालित हो रही है। इसमें किशनपुर थाना क्षेत्र का संगोलिपुर खदान भी है। ऐसे में खदान में बड़े पैमाने पर ट्रक, डपंर, ट्रैक्टरों का आवागमन चल रहा है।
प्रशासनिक धरपकड़ के बाद भी खदानों से ओवरलोडिंग का खेल नहीं थम रहा है। तहसील मुख्यालय की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर ओवरलोड मौरंग, यहां अफसरों की सतर्कता को चुनौती दे रहे हैं। खास बात ये है कि कई वाहनों मालिकों ने अब तिरपाल के जरिये ओवरलोडिंग छिपाने का खेल शुरू कर दिया है। जबकि अधिकांश वाहन मालिक खुलेआम ओवरलोड मौरंग की ढुलाई में लगे हुए है
।
क्या बोले जिम्मेदार
खागा किशनपुर रोड में ओवरलोड वाहनों पर पिछले दिन कार्यवाही की गई है बहुत जल्दी अभियान चलाकर फिर ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही होगी- *प्रभाकर त्रिपाठी उप जिलाधिकारी खागा, पिछले दिन करीब एक दर्जन ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया है फिर भी ओवरलोड वाहन निकलने की सूचना मिल रही है जल्द ही फिर से संगोलीपुर खदान से निकलने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी- राजेश कुमार खनिज अधिकारी फतेहपुर
रिपोर्ट वी के द्विवेदी, ब्यूरो चीफ

