Bareilly News: झूठ छल कपट से सत्ता में आई बीजेपी: सरकार पूर्व सांसद बदायूं धर्मेंद्र यादव

बरेली:- 2022 के चुनाव को लेकर आज समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद बदायूं धर्मेंद्र यादव बा 119 मीरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने कार्यकर्ता सम्मेलन मणि सत्याना मीरगंज पर किया,

जिसमें 119 गिरी विधानसभा के तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे गांवों से लोग ट्रैक्टर ट्राली ब बसों से आए पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर कड़ा प्रहार किया तमाम कार्यकर्ताओं से अपील की आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी के बहकावे में ना आएं बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है महंगाई दम पे दम बढ़ती जा रही है बेरोजगार भी बढ़ रही है

भ्रष्टाचार भी अधिक सीमा पार कर चुका है किसानों से तुमने आमदनी करने का भरोसा दिया था आज किसान की आमदनी शादी हो गई है इस मौके पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने वर्तमान विधायक अनेक आरोप लगाए और भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी विकास को बीजेपी सरकार विफल रही है किसानों के साथ नौजवानों के साथ अन्याय कर रही है

महंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल के रोज दाम बढ़ रहे हैं जातिवाद के साथ चुनाव जीते हैं समाज में जातिवाद फैला रही है इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता पूर्व विधायक सुल्तान बेग बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष बरेली आगम मौर्या पूर्व ब्लाक प्रमुख मीरगंज सुदेश पाल राईया नगला पूर्व प्रधान जुमा खा अफसन खान बा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट सुनील कुमार, संवाददाता

संपादक के बारे में

Scroll to Top