फतेहपुर :- जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में पीआरवी 112 में तैनात कांस्टेबल रणवीर सिंह सुर्ख़ियों में,रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जहां देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही अपनी बहनों से कोसों दूर ड्यूटी पर तैनात पीआरवी 112 में तैनात कांस्टेबल रणविजय सिंह रक्षाबंधन के पर्व पर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं अपनी बहनों को याद कर रहे हैं अपनी ड्यूटी कर रहे पीआरवी 112 के सिपाही रणवीर सिंह को उदास बैठा देख,
अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला उसके पास गई, महिला द्वारा उदासी का कारण पूछने पर कांस्टेबल की आंखें भर आई,आंशू झलकता दे राहगीर महिला यह समझ गई अपने बहन को याद कर रहे हैं उसी समय अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला ने तुरंत अपने पर्स में राखी निकाल कर कॉन्स्टेबल की सूनी कलाई में राखी बांध दी, और बहन की कमी पूरी कर दी,राखी बंधता देख कांस्टेबल का चेहरा खिल उठा ऐसे ही कितने ही पुलिसकर्मी है जो कि रक्षाबंधन व अन्य त्योहारों पर समाज सेवा के लिए अपने घर परिवार वालों से दूर रहते है।
अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला उसके पास गई, महिला द्वारा उदासी का कारण पूछने पर कांस्टेबल की आंखें भर आई,आंशू झलकता दे राहगीर महिला यह समझ गई अपने बहन को याद कर रहे हैं उसी समय अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला ने तुरंत अपने पर्स में राखी निकाल कर कॉन्स्टेबल की सूनी कलाई में राखी बांध दी, और बहन की कमी पूरी कर दी,राखी बंधता देख कांस्टेबल का चेहरा खिल उठा ऐसे ही कितने ही पुलिसकर्मी है जो कि रक्षाबंधन व अन्य त्योहारों पर समाज सेवा के लिए अपने घर परिवार वालों से दूर रहते है।
रिपोर्ट वी के द्विवेदी,ब्यूरो चीफ