फतेहपुर:- बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष इं प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में पक्का तालाब के संरक्षण और जीर्णोद्धार को लेकर चले पक्का तालाब में रक्षा बंधन के रूप में साड़ी बाँध कर संकल्प लियाl केंद्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, समिति बीते कई महीने से इस दिशा में प्रयासरत है। अब तक में केंद्रीय मंत्री, क्षेत्रीय विधायक तथा शासन को इस बारे में लगातार कई बार ज्ञापन दिया गया है । नगर पंचायत कार्यालय को भी इस बारे में अवगत कराया जा चुका है। खून से खत भी लिखा जा चुका हैl हस्तक्षार अभियान भी चलाया जा चुका है l
बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने आज पक्का तालाब में केंद्रीय अध्यक्ष इं प्रवीण पाण्डेय के दिशा निर्देश में साड़ियों के माध्यम से प्रतीकात्मक रक्षा सूत्र बांधा गया। जहाँ सभी कार्यकर्ताओं ने सरकार से पक्का तालाब के जल्द सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार किये जाने की आवाज बुलंद की। सभी ने मरते दम तक ऐतिहासिक पक्का तालाब के संरक्षण की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में प्रवीण पाण्डेय, दीपू कुमार, कौटिल्य, ब्रिज किशोर, देव त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट वी के द्विवेदी, संवाददाता