जालौन: दबंग कोटेदार की दबंगई कोटेदार ने किया आंगनवाड़ी(Anganwadi) केंद्र में कब्जा,आंगनबाड़ी केंद्र को बना दिया सरकारी कोटे की दुकान

जालौन:- कोरोना महामारी के चलते माननीय मुख्यमंत्री जनता को बेहतर सुबिधा प्रदान करने में लगे हुए हैं,लेकिन माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाकर गरीब जनता का राशन लूट रहे हैं कोटेदार,हम आपको बताते चले कि दबंग कोटेदार उम्मेदपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र को सरकारी कोटे की दुकान बना दिय, ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र से कोटेदार का कब्जा हटवाया जाए।,राशन कार्ड धारकों का आरोप है कि तकरीबन दो माह से प्रत्येक यूनिट पर 1किलो राशन कम दिया जाता है।,अब सबाल यह उठता है कि यह क्यो किया जा रहा है,

और कोटेदारों को किसका संरक्षण प्राप्त है और किसके आदेश पर गरीब जनता के राशन की लूट मचाई जा रहा है,लेकिन कोटेदार अपनी मनमर्जी से बाज नही आ रहे हैं।,ग्राम पंचायत बाबई मैं सरकारी राशन की दो दुकाने हैं,1. दुकान (उम्मेदपाल पाल के नाम से चल रही है),2.दुकान (कृष्णा देवी के नाम से चल रही है),और दोनों दुकानो पर यही 1 किलो कम देने का रवैया चल रहा है।जब गरीब कार्ड धारक कोटेदार से कहते हैं।कम क्यों दे रहे हो तो कोटेदार राशन न लेने की और शिकायत करने की धौंस देते हैं,जब कार्ड धारकों ने पूर्ति निरीक्षक अजीत यादव को फोन पर यह शिकायत की तो उन्होंने भी इस बात को नजर अंदाज कर दिया।

पूर्ति निरीक्षक का भी कोटेदारो का समर्थन मिल रहा है जिसकी बजह से कोटेदारो के हौसले बुलंद हैं,जब मीडिया कर्मी ने कोटेदार से बात की तो कोटेदार के पिता ने धमकी तक दे डाली और कहा कि पत्रकारिता कही और दिखाना नही तो पत्रकारिता करने लायक नही रहोगे,अब देखना यह है कि अब देखना यह है कि प्रशाशन की तरफ से क्या कार्यवाही होती है।

रिपोर्ट अजय बाजपेई,ब्यूरो चीफ

संपादक के बारे में

Scroll to Top