बांदा: जसपुरा विकासखंड की शोभा बढ़ा रहा लटकता हुआ ताला

बांदा:- जसपुरा विकासखंड की शोभा बढ़ा रहा लटकता हुआ ताला,आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा विकासखंड का है जहां पर आज सुबह से ही खंड विकास अधिकारी कार्यालय और कैसियर कार्यालय और स्टाफ कार्यालय का ताला ही नहीं खोला गया जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो उनका फोन ही स्विच ऑफ बता रहा था जब पूरे मामले की जानकारी पैलानी एस डीएम रामकुमार से ली गई तो उन्होंने बताया कि कार्यालय खुलने का समय 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक है अगर ऐसा कुछ है तो जांच कराई जाएगी।
रिपोर्ट शादाब अहमद,ब्यूरो चीफ

संपादक के बारे में

Scroll to Top