कानपुर:- बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली गांव में रहने वाले चंदन पासवान ने घर से लगभग 500 मीटर दूर खाली पड़ी जमीन में लगे नीम के पेड़ में चढ़कर खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली,पूछताछ करने पर परिवारी जनों ने बताया कि चंदन पासवान (20)वर्षीय पिता स्वo मूलचंद ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और जरौली गांव में अपनी माँ माया दो भाई राजोल, बबोल और भाभियों सुनीता वा निशा संग रहता था जोकि बीते दिन शुक्रवार को रोज की तरह रात काम से घर वापस आया था जिसके बाद वह घर से कब निकल गया किसी को पता नहीं चला अगले दिन शनिवार सुबह लगभग 6:00 बजे जब घर की बहूए शौच के लिए मैदान गई तो वहां से लौटते वक्त छोटे देवर चंदन को नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका देखा जिसे देखकर वह जोर से चिल्लाई और घर जाकर चंदन के फांसी लगाने की बात बताई जिसे सुनकर पूरे परिवार में कोहराम छा गया घर वालों ने चंदन को पेड़ से लटका देख पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा गया।और मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
By Vinay Mishra