कालपी(जालौन):- आप को बता दे कि उरई मे पत्रकारो के ऊपर पुलिस द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमा तत्काल वापस लिए जाने एवं दोषी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह को दंडित किए जाने एवं जनपद मे हो रही पत्रकार उत्पीड़न की घटना से आक्रोशित पत्रकारो ने कालपी आज दिन गुरुवार को टरननगंज मे स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय मे विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन का घेराव कर काफी बड़ी संख्या मे मौजूद पत्रकारो ने ज्ञापन सौंपकर निम्न बिंदुओ पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की जोरदार मांग उठाई। पत्रकारो द्वारा प्रकाशित खबरो से खिन्न मण्डी चौकी इंचार्ज उरई द्वारा जिले के सात अज्ञात पत्रकारो के खिलाफ दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे के विरोध में स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आरपार की लडाई का बिगुल फूंकते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन को सौपते हुये फर्जी मुकदमे निष्पक्ष जांच की मांग तथा दोषी दरोगा के खिलाफ मुकदमा व फर्जी मुकदमा समाप्त करने की मांग के अलावा जनपद मे पत्रकार उत्पीडन बन्द करने की मांग की गई साथ ही यदि पुलिस प्रशासन की यह दमनकारी नीति बन्द नही हुई तो आरपार की लडाई के लिये तैयार है। तथा पुलिस प्रशासन के गुड बर्क के बहिष्कार का भी फैसला लिया गया। जब उरई मण्डी चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह द्वारा जनपद के सात अज्ञात पत्रकारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया खबरो से क्षुब्ध होकर पत्रकारो के खिलाफ उरई कोतवाली मे दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमें लिखकर लोकतंत्र के चौथे स्तम कीआवाज को दबाने व पत्रकारो को दबाब मे लेने की कोशिश की जा रही है। मामले की निष्पक्ष जांच के अलावा फर्जी मुकदमा समाप्त करने की मांग की।
By Ajay Bajpai, Bureau Chief