जालौन:- पत्रकारों के खिलाफ लिखाय गए मुकदमों के खिलाफ कालपी मे पत्रकारों ने एस डी एम को दिया ज्ञापन। उरई पुलिस द्वारा उरई के कुछ पत्रकार साथियों के विरुद्ध लिखाय गए हैं मुकदमे। उरई में एक चौकी इंचार्ज के खिलाफ कुछ पत्रकारों ने अखबारों में खबर छापी थी उसी को लेकर उरई पुलिस ने कुछ अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी। जिससे जिले भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर कालपी के पत्रकारों ने उप जिला अधिकारी कालपी कौशल कुमार को एक ज्ञापन देकर जिला अधिकारी से मांग की है की जिले की पुलिस द्वारा बदले की भावना से पत्रकारों के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही हैं उन्हें तत्काल समाप्त किया जाए नहीं तो जनपद के पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
पिछले कुछ दिनों से जनपद में पुलिस के विध्देस पूर्ण रवैया के कारण पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखे जा रहे हैं उरई, कालपी, रामपुरा सहित कई थानों में पुलिस द्वारा पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखे गए तथा पत्रकारों को दबाव में लेने का प्रयास किया गया जिसको लेकर कालपी के पत्रकारों ने उप जिला अधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी जालौन को एक ज्ञापन प्रेषित किया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
By Ajay Bajpai, Bureau Chief