जालौन:- जनपद के नगर कालपी के मुहल्ला राजघाट के बार्ड नंबर 7 का है जहाँ एक गरीब बृद्ध महिला का अशियाना हुआ जलकर राख।
इधर कोरोना का कहर, उधर गरीब मजदूर बृद्ध महिला सलीमन बानो पत्नी कल्लू निवासी बार्ड नंबर 7 राजघाट कालपी इस मुश्किल घरी में लॉकडाउन के चलते किस तरह से दो वक्त की रोटी जुटा पा रही है ये पूंछते ही एक पत्रकार का गला भर आता है लेकिन आज इस महिला के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुबह 7 बजे आग लगाकर सरकारी राशन की दुकान से मिला आटा, चावल व कुछ नगद राशि जो ईद के त्यौहार पर गृहस्थी का सामान खरीदने के लिये रखी थी, आग के हवाले कर दी। मुहल्लेवासियों को जैसे ही जानकारी हुई दमकल विभाग के CUG नंबर पर फ़ोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा तत्पश्चात पड़ोस में लगी सबमरसबिल से लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था ऐसे में गरीब महिला निराश्रित हो गयी है और महिला ने अकेली व असहाय होने के कारण शासन प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है।
By Ajay Bajpai, Bureau Chief