फतेहपुर:- इस समय लोग कोरोना महामारी के चलते खुद परेशान चल रहा है और ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में वोट ना देने के कारण नवनिर्वाचित लोग लोगों को परेशान करना एवं गाली-गलौच के साथ मारपीट करना आम बात हो रही है अभी पिछले 3 दिन पहले जाफर गंज थाना क्षेत्र के ग्राम बसंत खेड़ा में भी वोटों की खुन्नस के चलते पूर्व प्रधान ने लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे के घर में चढ़ाई कर दिया था इसी तरह आज थाना क्षेत्र के ग्राम रोटी के मजरे ग्राम चिहुलपुर में सुबह लगभग 8:30 बजे के करीब एक आदमी ललित कुमार पुत्र रामकुमार अपने घर से ट्यूबेल जा रहा था तो रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजकुमार ,चुन्नी पुत्रगण दयाशंकर और आकाश पुत्र राजकुमार तथा अंकेश पुत्र रामखेलावन उक्त आदमी को देखकर वोट ना देने के कारण गाली गलौज करने लगे तब उक्त ललित कुमार के मना करने पर उपरोक्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज के साथ मारने पीटने लगे ललित कुमार ने बताया कि गाली गलौज करने पर मना किया तो लाठी-डंडों से मुझे मारा तथा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राज कुमार ने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और सर पर वार कर दिया जिससे सर फट गया इसके बाद शोर मचाने पर मेरे पिता रामकुमार चाचा शिवकुमार व मोहल्ले के रमेश गणेश पुत्र रामलाल ,विजय पुत्र रंगीलाल आदि लोग बचाने आए तो उनको भी गाली गलौज के साथ मारपीट किया थाने में तहरीर देते हुए हैं कहा कि वोटों की राजनीति के कारण आज हमारे साथ मारपीट किया इसके बाद जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे से पूछने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है तथा कानूनी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त ललित कुमार का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है तथा दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिससे ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो।
By Mohit Diwedi