Loksabha Election 2024: अखिलेश की सपा को चुनाव से पहले झटके , चार प्रमुख दलों ने तोड़ा गठबंधन

उत्तर प्रदेश: धीरे धीरे जिस तरह लोकसभा के चुनाव के दिन निकट आ रहे हैं, वैसे
वैसे समाजवादी पार्टी की मुसीबते बढ़ती चली जा रही है, जिन पार्टियों से गठबंधन के बल
पर सपा बीजेपी को हराने का स्वप्न देख रही थी, उन पार्टियों ने धीरे धीरे समाजवादी
पार्टी से किनारा करना शुरू कर दिया है, हाल ही में अपना दल कमेरावादी और सपा के
बीच हुई दूरी हुई, इस झटके से अभी पार्टी उभर भी नहीं पाई थ

ी कि  एक और दल ने अब सपा का साथ छोड़ दिया है,
22 मार्च
को जनवादी सोशलिस्ट पार्टी ने भी समाजवादी का साथ छोड़ दिया है, यानी की अब
समाजवादी पार्टी और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी व अपना दल कमेरावादी के बीच गठबंधन टूट
गया है ।

जनवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय चौहान ने ऐलान करते हुए सपा से किनारा
कर लिया है । अब लोकसभा चुनाव में डॉ. संजय चौहान ने अपने उम्मीदवारों को उतारने
की घोषणा की है। चौहान घोसी से टिकट मांग रहे थे
, मगर
समाजवादी पार्टी ने वहां से अपना उम्मीदवार राजीव राय को बनाया है।

जिसके बाद अब
सपा से दूरी बनाने के बाद डॉ. संजय चौहान ने वहां से खुद लड़ने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही वो पूर्वांचल की
10 और लोकसभा सीटों पर जनवादी
पार्टी के उम्मीदवारों को खड़ा करेंगे। जिसमे आजमगढ़
, गाजीपुर,
बलिया, चंदौली, कुशीनगर,
गोरखपुर, अमेठी, देवरिया
वाराणसी और मछली शहर का नाम शामिल है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सपा का साथ
4 प्रमुख पार्टियों ने छोड़ा है। जिसमें जयंत चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्य, पल्लवी पटेल और अब संजय चौहान
शामिल है । 

संपादक के बारे में

Scroll to Top