अमौली सीएससी का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण, चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्कर कटिहार की की गई प्रशंसा
फतेहपुर
अमौली सीएचसी का राज्य स्तरीय टीम आरएस चौरसिया, स्टेट कंसल्टेंट क्यूए व डा. मोहम्मद हसनैन, जिला परामर्शदाता क्यूए द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली का कायाकल्प वर्चुअल एवसर्टनल असेंसमेंट भारत सरकार की चेकलिस्ट के सात थिमेटिक एरिया हॉस्पिटल का रखरखाव, सेनिटेशन एवं हायजीन इंफेक्शन कंट्रोल, मैनेजमेंट, हायजीन प्रमोशन, सपोर्ट सर्विसेज, हास्पिटल बियांड बाउंड्री का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय के समस्त चिकित्साधाकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारियों का प्रशिक्षण संबंधित साक्षात्कार व रिकार्ड के रखरखाव का ऑव्सरवेशन किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डा. पुष्कर कटियार द्वारा चिकित्सालय का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से वर्चुअल प्लेटफार्ग किया गया। जिसकी राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्रशंसा की गई। चिकित्सालय को एनक्यूएएस सार्टिफिकेशन कराए जाने की मंशा व्यक्त की गई। चिकित्सा अधीक्षक ने उसकी तैयारी कराए जाने के लिए डा. एहतेरान हुसैन, जिला सलाहकार क्वालिटी एश्सोरेंस फतेहपुर एवं डा. हफीज अहमद, हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर द्वारा दिए गए सहयोग एवं हैंड होल्डिग की सराहना की। इस मौके पर डा. उपासना, डा. संदीप, फार्मासिस्ट अनिल शुक्ला, गिरीश उत्तम, स्टाफ नर्स रश्मि, सारिका, बीपीएम अभय सिंह, ओम प्रकाश, मनीष कुमार तिवारी, एलटी विकास, जागेश्वर, अमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
By Aman Deep Sachan

