रोहित के पचासा और कुलदीप के चार विकेट की बदौलत भारत ने 13 वनडे मैचों से चले आ रहे श्रीलंका के जीत के क्रम को तोड़ा
IND VS SHRI LANKA ASIA CUP:-भारत और श्रीलंका के मध्य हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41.3 ओवर में ऑल आउट कर 41 रनों से विशाल जीत दर्ज की।
विस्तारपूर्वक जानकारी – आपको बता दें कि भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा(53 रन)के अर्धशतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 213 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें केएल राहुल(39)रन ,ईशान किशन (33 रन) ,अक्षर पटेल( 26रन) की पारी भी शामिल है। जिसके जवाब में श्रीलंका 41.3 ओवर में 172 रन ही बन पाई, भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 9.3ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके, वही जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2- 2 व मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए