प्राइवेट स्कूल एशोसियेशन पन्ना द्वारा रैली एवम् धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

प्राइवेट स्कूल एशोसियेशन पन्ना द्वारा रैली एवम् धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
पन्ना–प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन पन्ना जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में 5 सुत्रीय मागों को लेकर पन्ना कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में समस्त पन्ना जिले के प्राइवेट स्कूल संचालक एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन एवम् रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए भारी संख्या में शामिल होकर कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन मुख्य रूप से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया जिसमें उनकी प्रमुख मांगे निम्न प्रकार है।
(1) प्राइवेट स्कूलों में अनिवार्य एवम् निशुल्क शिक्षा आर टी अाई  के अन्तर्गत छात्र/छात्रों की बर्ष 2011–12 से वर्ष 2019–20 की रोकी गई राशि का तत्काल भुगतान किया जाए वर्तमान सत्र का प्रवेश चालू किया जाए।
(2) प्राइवेट स्कूलों की कक्षा 1 से 12 वी तक की मान्यता कोरॉना महामारी को देखते हुए बिना किसी निरीक्षण परीक्षण के 5 वर्षों के लिए मान्यता का नवीनीकरण किया जाए।
(3) कोरोना काल में शासन द्वारा समस्त गतिविधियों को चालू कर दिया गया है केवल स्कूलों को बन्द रखा गया है अतः कोरोना महामारी के बचाव हेतु गाइडलाइन का पालन कराते हुए तुरन्त स्कूलों को संचालित करने का आदेश पारित किया जाए।
(4) कोरोना महामारी के कारण प्राइवेट स्कूल संचालकों को आर्थिक एवम् मानसिक परेशानी की स्थति से गुजरना पड़ रहा है अतः स्कूलों से लगने वाले विभिन्न राशि जैसे की प्रापर्टी टैक्स बिजली बिल पानी बिल एवम् जिन संचालकों द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन लिए गए हैं उनकी मासिक किस्त वर्तमान सत्र के लिए रोका जाए एवम् ब्याज माफ किया जाए।
(5) कोरोना काल में 7 माह से लगातार स्कूल बन्द है एंसी स्थति में स्कूल संचालकों के साथ ही विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवम् अन्य स्टाफ को परिवार का पालन पोषण करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अतः शासन द्वारा संचालकों एवम् शिक्षक स्टाफ को तत्काल आर्थिक मदद प्रदान की जाए।
कार्यक्रम में शामिल प्रवीण यादव जिला अध्यक्ष, मनीष यादव संरक्षक, डॉ. सत्यनारायण सोनी सचिव, आर बी पटेल सहित समस्त पन्ना जिले के प्राइवेट स्कूल संचालक अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
पन्ना से जिला ब्यूरो सौरभ सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

संपादक के बारे में

Scroll to Top