हरदोई जनपद के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भवानीपुर ग्राम एक प्रेमी युगल ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी,
दोनों प्रेमी जीते जी चाहे एक ना हो पाए हो लेकिन मरने के बाद दोनों एक हो गए आपको बता दें दोनों प्रेमियों के घर के बीच की दूरी महज 10 कदम थी,भवानीपुर ग्राम निवासी विपिन और शिल्पी का शव बुधवार को देर शाम गांव के पास एक बाग में दुपट्टे से लटका मिला,
जब घटना की जानकारी परिवारजनों को मिली तो वह सदमे में आ गए बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लगभग 2 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था गांव में दोनों के घर आमने-सामने थे एक ही जाति के होने के बाद भी दोनों के परिवारों ने उनके प्रेम को स्वीकार नहीं किया बेनीगंज कोतवाली के कोतवाल सुनील दत्त कॉल ने बताया कि दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.