शिमला- मणिपुर-नगालैंड के पूर्व गवर्नर, सीबीआई के पूर्व निदेशक और हिमाचल के पूर्व डीजीपी अश्वनी कुमार ने छोटा शिमला स्थित अपने घर ब्रोक होस्ट में आत्महत्या कर ली। उन्होंने अलग कमरे में जाकर रस्सी से लटक कर सुसाइड किया है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जानकारी मिलते ही डीजीपी, एडीजीपी समेत शिमला के एसपी मोहित चावला भी मौके पर पहुंचे। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस सुसाइड नोट को साझा नहीं कर रही थी। सूत्रों के अनुसार उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं जिंदगी से तंग हो गया था। उधर, फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएसमी भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही थी। 1973 बैच के आईपीएस डा. अश्वनी कुमार सिरमौर जिला के नाहन के रहने वाले थे। प्रदेश में डीजीपी के पद पर रहते हुए ही उनकी नियुक्ति सीबीआई के निदेशक पद पर हुई।

