हाईवे पर नहीं रुक रहा घटनाओं का सिलसिला, अन्ना मवेशी ही बनते हैं ज्यादातर घटनाओं का कारण( Fatehpur)

हाईवे पर नहीं रुक रहा घटनाओं का सिलसिला, अन्ना मवेशी ही बनते हैं ज्यादातर घटनाओं का कारण

फतेहपुर- कल्याणपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र में आज दिनांक 26 अगस्त 2020 को रात्रि लगभग 8:00 बजे बोलेरो चालक अनूप कुमार निवासी सूबेदार खेड़ा थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर, कानपुर से गाड़ी संख्या यूपी 71AA 6106 लेकर के वापस गांव आ रहा था, तभी अचानक शुक्ला ढाबा निकट कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अचानक गाड़ी के सामने अन्ना मवेशियों का झुंड आ गया ड्राइवर ने गाड़ी संभालने की बहुत कोशिश की परंतु ऐसा संभव नहीं हो सका अंततः गाड़ी रोड किनारे खड़े एक बोगा से टकरा गई। जिससे गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
 किसी भी प्रकार की बड़ी जनहानि नहीं हुई परंतु चालक के साथ बैठे हुए एक ड्राइवर समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सवाल कुछ इस तरह का उठता है कि जब गौशाला में वह पशुपालन विभाग की टीमें दिन भर टहल रही है, व गौशाला में कोई भी जानवर नहीं पहुंच पाता सड़क पर चलते अन्ना मवेशी हर रोज किसी न किसी बड़े हादसे का कारण बनते हैं।  
जबकि अन्ना मवेशियों पर सरकार कई बार लगाम लगाने की बात कह चुकी है। बताते चलें ड्राइवर के साथ बैठे लोगों को भी अत्यंत गंभीर चोटें आई जिन्हें कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र गोपालगंज में भर्ती कराया गया, परंतु सीनियर डॉक्टर जोशी जी ने मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हेतु रेफर कर दिया गया।।
खास रिपोर्ट- धरमवीर सिंह/ फतेहपुर ब्यूरो

संपादक के बारे में

Scroll to Top