ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र
बिन्दकी
बिन्दकी नगर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है ,क्या लोगो के प्रति इंसानियत बिल्कुल खत्म हो चुकी है ,कि एक नवजात शिशु को नाली में फेंक दिया जाता है ,दुनिया मे आते ही उस नवजात शिशु की हत्या हो जाती है,ऐसा करने वाले के ऊपर त्वरित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ,क्या इसके लिए कानून कुछ नहीं कर सकता ? ऐसी निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले लोगों को सजा मिलनी चाहिए ।
क्या एक माँ की ममता अपने बच्चे के प्रति खत्म हो गई है ,कहा गया वह प्यार जिसके दुनिया से आने से पहले खुशियां मनाई जाती थी । लेकिन आज यह सब उल्टा ही देखने को मिल रहा है । आज ऐसी ही एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, बिंदकी नगर के मोहल्ला मीरखपुर में नवजात शिशु शव नाली में पड़ा मिला । जिसके बाद वहाँ के स्थानीय लोगों में यह बात आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते सैंकड़ों लोग इकट्ठे हो गए । जिसकी जानकारी बिंदकी कोतवाली प्रभारी को दी गयी ।