Ex MLA Aditya Pandey: पूर्व विधायक आदित्य पांडे के राजनैतिक जीवन की एक झलक….Independent India

आदित्य पांडे —

आयु 60 वर्ष

शैक्षिक योग्यता  स्नातक

व्यवसाय  ईंट भट्ठा,  कोल्ड स्टोरेज, विधायक पेंशन, 
कृषि और बैंक ब्याज

आपराधिक मामले  2

चल संपत्ति ₹ 50,000,000

अचल संपत्ति ₹ 119,000,000

कुल संपत्ति ₹ 170,000,000

कुल आय ₹ 1,150,000

आदित्य पांडे एक भारतीय राजनेता हैं, यह 2007 में  बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद की जहानाबाद विधानसभा से पंद्रहवीं विधानसभा के लिए विधायक चुने गए थे। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी ने आदित्य पांडे के स्थान पर समीर त्रिवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया,
 जिसके चलते पांडे ने बसपा का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया,

सूत्रों की मानें तो बीजेपी इनकी पत्नी ममता पांडे को टिकट दे रही थी ममता पहले अमौली ब्लॉक प्रमुख रह चुकी थीं, लेकिन पांडे खुद टिकट चाहते थे, जिसके चलते बीजेपी ने मनोज शुक्ला को मैदान में उतारा, कदाचार का आरोप लगाकर पांडे को पार्टी से बाहर कर दिया गया, अब ना तो पांडे के पास बसपा थी ना ही बीजेपी, लेकिन पांडे फिर भी आरएलएम के टिकट पर चुनाव लड़े 
पांडे ने 2017 का विधान सभा चुनाव राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर लड़ा लेकिन इसमें भी में हार का सामना करना पड़ा।
2022 के विधानसभा चुनाव में पांडे ने एक बार फिर बहुजन समाजवादी पार्टी का दामन थामा और चुनाव लड़े, इस बार भी इन्हें मुंह की खानी पड़ी और यह तीसरे स्थान पर रहे।

आदित्य पांडे को अपने राजनैतिक जीवन में ज्यादातर असफलताओं का सामना ही करना पड़ा । साठ वर्ष की आयु में भी आदित्य पांडेय फतेहपुर की राजनीति में सक्रिय नजर आते हैं, और अपने समर्थकों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं,..।

संपादक के बारे में

Scroll to Top