परीक्षा के दौरान मुझे कुछ हुआ तो मंत्रालय होगा जिम्मेदार – करन सिंह परिहार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय(CMP)
प्रयागराज
लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) व इसके संघटक कॉलेजों की अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं करने के विरोध में आवाज तेज हो रही है। छात्र संगठन विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन कर रहे हैं। वहीं सीएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष करन सिंह परिहार ने तो अपने माता-पिता को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि परीक्षा देने के दौरान यदि उन्हें संक्रमण होता है तो इसका जिम्मेदार मानव संसाधन विकास मंत्रालय होगा।
कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय हठधर्मिता कर रहा है
पत्र में सीएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष करन सिंह ने कहा है कि कोरोना की भयावह होती स्थिति में भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय हठधर्मिता कर रहा है और विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने पर तुला है। माता-पिता को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है कि मैं परीक्षा देने के लिए राजी हूं लेकिन यदि मुझे परीक्षा के दौरान किसी तरह का संक्रमण होता है या मृत्यु होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की होगी
सछास ने इविवि छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन कर जताया विरोध
समाजवादी छात्र सभा (सछास) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है फिर भी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। यह छात्रों के हित में नहीं है। इस मौके पर अजय यादव सम्राट, अखिलेश गुप्ता गुड्डू, अविनाश विद्यार्थी, रोहित यादव सावन, मोहम्मद सलमान, शिवबली यादव, विजयकांत बिपिन आदि मौजूद रहे।