आखिर कार डीजल और पेट्रोल इतना महंगा क्यों सभी राज्यों के अलग अलग रेट क्यों
नई दिल्ली
तेल कीमतों में हो रही भारी वृद्धि तथा आम लोगों के जेब पर पड़ रहा असर के बीच एक राहत भरी खबर यह है कि गुरुवार को तेल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत मिली है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। बुधवार के रेट पर ही पूरे देश में तेल बिक रहे हैं। दिल्ली में डीजल की कीमत 81.18 रुपये पर पहुंच गई है। दिल्ली देश का अकेला राज्य है, जहां पेट्रोल से महंगा डीजल है। वहीं देश में सबसे महंगा डीजल राजस्थान के जयपुर में बिक रहा है, वहीं यहां पेट्रोल भी 90 रुपये के पास है।
जयपुर (राजस्थान) में डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में 81.18 रुपये लीटर, गाजियाबाद (यूपी) में 72.98 रुपये लीटर, गुरुग्राम (हरियाणा) में 73.31 रुपये प्रति लीटर और फरीदाबाद (हरियाणा) में 73.57 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 16 जुलाई 2020 को दिल्ली , मुंबई , कोलकाता, चेन्नई, पटना, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़ और नोएडा में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे.
दिल्ली और राजस्थान में वैट ज्यादा
पिछले एक महीनों में पेट्रोल की कीमतें 21 बार और डीजल में 26 बार बढ़ोतरी की जा चुकी हैं। इस दौरान दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में इजाफा ही हुआ। कीमतें बढ़ने से पहले दिल्ली में 6 जून को पेट्रोल 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर था। दिल्ली और राजस्थान में वैट बहुत अधिक है। दिल्ली सरकार ने 5 मई को डीजल पर लगभग 16.75% से 30% तक वैट बढ़ा दिया था, जो 250 रुपये प्रति किलोलीटर एयर एंबिएंस शुल्क के अतिरिक्त होता है। राजस्थान में डीजल पर वैट 22% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया।
वहीं हरियाणा में डीजल पर कर 16.4% या 9.20 रुपये प्रति लीटर है, जो भी अधिक हो इसके अलावा वैट पर 5% अतिरिक्त कर। पंजाब में 15.15% वैट पर 10% अतिरिक्त कर, 1,050 रुपये प्रति किलोलीटर सेस और 10 पैसे प्रति लीटर शहरी परिवहन शुल्क है। उत्तर प्रदेश (यूपी) में डीजल पर वैट की दर 17.48% या 10.41 रुपये प्रति लीटर है।
रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।