पठानकोट पहुंचे सेना प्रमुख, बोले- पाक की हरकतों के खिलाफ अपनाई जाएगी जीरो टॉलरेंस की नीति
सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों और कमांडिंग अफसरों से की बातचीत कहा- भारतीय सेना दुश्मन के हर दुस्साहस को विफल करने में समर्थ विस्तार सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे सोमवार को पठानकोट-जम्मू रीजन में राइजिंग स्टार कोर्पस के वर्तमान सुरक्षा स्थिति और परिचालन तत्परता का जायजा लिया। उन्होंने फ्रंटलाइन पर डटे सेना के जवानों से मुलाकात की और सीमा पर सुरक्षा चक्र का जायजा लिया। सबसे पहले सेना प्रमुख जम्मू और फिर पठानकोट के मामून कैंट पहुंचे। वेस्टर्न कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह, राइजिंग स्टार के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, टाइगर डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल वीबी नायर और जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के एयर कमोडोर एएस पठानिया ने उनका स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना प्रमुख को परिचालन तैयारियों, सुरक्षा के बुनियादी ढांचे की अपग्रेडेशन और आंतरिक सुरक्षा मामलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह भी पढ़ें- तस्वीरें: अचानक पहुंचा बंदर, कुर्सी पर बैठ पेन पकड़ा, चालान बुक जांची, ट्रैफिक पुलिस हैरान! इसके बाद सेनाध्यक्ष नरवणे ने टाइगर डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल वीबी नायर के साथ बॉर्डर एरिया में परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों और कमांडिंग अफसरों से बातचीत की। सेना प्रमुख ने गुर्जर डिवीजन के फ्रंटलाइन क्षेत्रों पर भी विजिट की और डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल वाईपी खंडूरी ने उन्हें जानकारी दी। सेना प्रमुख ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही।
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र