उन्नाव के गंगाघाट थाने मे वार्ड -29 ओमपुरवा चकेरी कानपुर नगर के बीजेपी पार्षद शरद मिश्रा किसी व्यक्ति की सिफारिश करने गए थे जहाँ पुलिस ने पार्षद से किया अभरदता उसके बाद पार्षद शरद मिश्रा ने कोतवाली गंगाघाट मे तहरीर दिया l
पार्षद शरद मिश्रा ने बताया कि मै गंगाघाट चौकी मे एक व्यक्ति की सिफारिश के लिए गया था वहा पर उपुल सिपाही मौजूद थे मैंने सिपाही के पास जाकर चौकी इंचार्ज राजकुमार सरोज के बारे मे पूछा तो सिपाही ने बोला चौकी इंचार्ज अभी नहीं है उसके बाद मैंने अपना परिचय दिया तो चार सिपाही मुझसे गाली – गलौज करने लगे और बोले आज पार्षद की सारी गर्मी निकल दो l फिर मुझे कमरे मे बंद करके बुरी तरह से पीटा जिससे मैं चोटहिल चोटहिल हो गया और मेरा मोबाइल भी छीन लिया और पुलिसकर्मियों ने मुकद्दमा लिखवाने की बात कही l
पार्षद शरद मिश्रा को करीब चार घंटा चौकी कोतवाली मे बैठाकर रखा जिससे कारण आक्रोशित पार्षद ने अपना मेडिकल करवाकर उचित कार्यवाही करवाने की के लिए कोतवाली गंगाघाट मे तहरीर देने की बात कही l
कानपुर के पार्षद के साथ उन्नाव पुलिस ने कि मारपीट
उन्नाव –
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया