लॉकडाउन में फर्राटे भर रही जहानाबाद से कानपुर जाने वाली प्राइवेट बसे,प्रशासन की नहीं कोई रोक टोक
फतेहपुर –
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते जहां प्रदेश सरकार एवं जिलाधिकारी फतेहपुर ने लॉकडाउन को 4 दिनों को बढ़ा दिया है वहीं जहानाबाद से कानपुर से जाने वाली प्राइवेट बसें कोरोना को दावत देने में लगी है। बसों के मालिकों को प्रशासन कोई खौफ नहीं यदि
प्रशासन का रुख शक्त नहीं हुआ तो कोरोना का केन्द्र बन सकती है ये प्राइवेट बसें आपको बता दे की ये प्राइवेट बसे बिरहर चौकी और साठ थाना के सामने से होकर निकलती है जिसे 2 दर्जन से भी ज्यादा लोग बिना मास्क के सवार रहते है। परंतु प्रशासन इस बात को नकारता नजर आ रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया