सिपाही ने सरकारी आवास में लगाई फाँसी, सहयोगियों ने बचाई जान
गोरखपुर
गोरखपुर गोला तहसील क्षेत्र के बड़हलगंज कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी ने मंगलवार को दिन में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगा कर जान देने की कोशिश की। फांसी की लाइव वीडिया देख रहे साथ के अन्य सहयोगियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी जान बचाई।पुलिस को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है।
अपराह्न तीन बजे एक कांस्टेबल कोतवाली परिसर स्थित आवास में फांसी लगा कर जान देने जा रहा था। इस दौरान उसने अपने एक अन्य साथी को वीडिया काल किया। वीडियों में कांस्टेबल की हरकत देख परिसर में ही मौजूद सिपाही ने कोतवाली प्रभारी को घटना से अवगत कराया। इसके बाद पुलिसकर्मी भाग कर उसके आवास पर पहुंचे और दरवाजा तोड कर उसे बाहर निकाले।पुलिस कांस्टेबल को तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल पर ले गई जहां उसका उपचार चल रहा है। इस बावत कोतवाली का प्रभार देख रहे एसएसआई रवींद्र यादव ने फांसी की घटना से इंकार किया और बताया कि अत्यधिक शराब पीने से कांस्टेबल की तबीयत खराब हो गई थी जिसे अस्पताल के लिए ले जाया गया था। समाचार पाकर सीओ गोला श्यामदेव विंद ने कोतवाली पहुंच कर जानकारी लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र