मामला बिनगवा थाना बिधनू कानपुर नगर का है जहां पर जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया मामला 18-12-2019 का है ग्रामीण गांव निवासी राधा देवी वाइफ ऑफ जिमी पाल तथा पुत्र वधू गुड्डन व कोमल घर पर मौजूद थे तभी पड़ोसी परसादी लाल पुत्र विका यादव राजबहादुर राजेश पुत्र गढ़ परसादी लाल हुआ मनोज कुमार पुत्र अमर सिंह यादव संजू पुत्र मुन्नीलाल
रामप्रताप अरविंद कुमार पुत्र अशर्फीलाल फ़िलहाल सब एक राय बना कर घर घर के लगे दरवाजे से सटाकर दीवार बनाने लगे विरोध करने पर सभी ने मारपीट शुरू कर दी जिसमें राधा देवी वाइफ ऑफ जीबी पाल पुत्र वधू गुड्डन व कोमल बुरी तरह से घायल हो गए 100 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस बल वहां पर पहुंचा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की दीवाल का कार्य चलता रहा तभी मनोज कुमार पुत्र अमर सिंह जो कि स्वतंत्र देव सिंह जी के यहां कार्यरत है उसने मंत्री पद का हवाला देते हुए कहा कि जो करना है वह कर लो कोई कार्यवाही नहीं होगी तथा राजबहादुर जो की सीतापुर मैं उत्तर प्रदेश पुलिस कार्यरत है गाली गलौज शुरू कर दिया तभी सो नंबर वहां से चली गई दोबारा सूचना देने पर विष्णु ऐसो सुखराम सिंह रावत आकर के समझौता कराने की बात कही समझौता कराने की बात कही और श्यामू यादव पुत्र जिमी पाल ₹50000 की मांग की परंतु श्यामू यादव ने ₹10000 देकर मामले को शांत कराना चाह लेकिन
ऐसो बिधनू ने एक ना सुने और बोले पूरे 50,000 चाहिए तथा मांग ना पूरी होने पर उल्टा एफ आई आर दर्ज करके कार्रवाई कर दी जिससे पीड़ित जिमी पाल विजयपाल रामस्वरूप श्यामू यादव पर धारा 452 354 427 323 324 धारा लगाकर कार्रवाई कर दी जिसकी जांच मांग रहे श्यामू यादव वा साथी गण को 6 महीने हो गए प्रार्थी ने जिला मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट व मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई केंद्र हर जगह गुहार लगाई है।