अभिवावकों को संदेश देती कविता(एक सन्देश अभिवावकों) रचनाकार – प्रतिमा उमराव(Pratima Umarao)
एक संदेश अभिभावकों को
हो जाओ तैयार,
अपना कर्तव्य निभाने को |
पाठशाला भेजो प्रति दिन,
अपने पाल्यों को |
रहे न वंचित कोई,
अपनी शिक्षा पाने को |
है शिक्षक का संदेश यही,
अभिभावकों को |
करो न कोई बहाना,
मांग समय की समझो तुम |
यदि निकल गया यह अवसर ,
फिर पछताओगे तुम |
शिक्षा रूपी दिनकर से,
तिमिर को काट सकोगे तुम |
अनपढ़ रहे न संतान तुम्हारी,
इसकी जिम्मेदारी लो तुम |
है शिक्षक का संदेश यही, अभिभावकों को
हर बाधा छोटी पड़ जाती है,
यदि हौसला हो अपने मन में |
बस आगे – आगे बढ़ते जाओ,
मंजिल मिलती हर हालत में |
दीप जलाओ शिक्षा का,
ज्ञान का उजियारा फैले आंगन में
सभी धनों में उत्तम है शिक्षा,
इसके बिना अधूरापन है जीवन में |
है शिक्षक का संदेश यही, अभिभावकों को
रचनाकार-
प्रतिमा उमराव
स.अ.उच्च प्राथमिक विद्यालय अमौली
शिक्षा क्षेत्र- अमौली
जनपद – फतेहपुर