अंत्योदय कार्ड धारकों की होगी जांच,आपात्रो को किया जाएगा बाहर
फतेहपुर –
खागाः सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायतवार अधिकारी नामित किए जाएंगे। आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश पर तैयारी शुरू हो गई है। तहसील में कुल 10 हजार पांच सौ अंत्योदय कार्ड धारक हैं।
पूर्ति अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत चिन्हित परिवारों को राशनकार्ड पर 20 किलो गेहूं दो रूपये प्रति किलोग्राम व 15 किलो चावल तीन रूपये प्रति किलो की दर से मिल रहा है। राशन कार्ड की समीक्षा में शासन स्तर पर पाया गया है कि काफी संख्या में ऐसे कार्ड हैं। जिनकी यूनिट एक से चार के बीच है। उन्होंने बताया कि 35 किलो अनाज एक लाभार्थी को दिया जा रहा है | ऐसे कई लोग हैं जो एक ही परिवार से हैं और अलग- अलग एक ही परिवार के तीन कार्ड बने हैं | साथ ही कुछ ऐसे भी हैं जिनके अंत्योदय के साथ- साथ पात्र गृहस्थी का भी कार्ड बना है | ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है | ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी | कई जिलों में अंत्योदय कार्डधारक की मृत्यु होने के बाद नया कार्ड पात्र परिवार को जारी नहीं किया जा सका है। ऐसे में दुरूपयोग की संभावना बढ़ गई है। शासन ने अंत्योदय कार्ड धारकों की जांच कराने का निर्देश दिया है।
क्या हैं पात्रता शर्तें
पक्का मकान न हो
कार्ड धारक के पास अपनी जमीन न हो
भैंस/ बैल/ ट्रैक्टर- ट्राली न हो
कोई निश्चित व्यवसाय न हो
मुर्गी पालन गौ पालन आदि न हो
शासन द्वारा कोई वित्त सहायता का व्यवसाय न हो
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र