ग्राम प्रधान ने अपनी संपत्ति बेच कर गांव का किया विकास कार्य
कानपुर –
कानपुर के बिधनू ब्लॉक के सपई ग्राम प्रधान गजेन्द्र पांडेय ने अपनी संपत्ति बेच कर गांव का किया विकास के नाम पर सबसे आगे हैं खुद की पैतृक जमीन बेचकर करा डाला ग्राम सभा का विकास ब्लाक बिधनू में सपई ग्राम सभा में संकर जी की 25 फिट विशाल मूर्ति व बहुत सारे मंदिरों का कराया निर्माण अपने कार्यकाल में ग्राम सभा में ग्रामीणों को सब्जी लेने जाना पड़ता था 5 किलोमीटर दूर ग्राम सभा में बाजार लगवाने का कार्य किया है ग्राम सभा की प्रत्येक रोड को इंटरलॉकिंग व सी सी रोड ग्राम सभा में पानी की टंकी लगवा कर प्रत्येक घर पहुंचा रहे हैं पानी बिना भेदभाव के सभी ग्राम वासियों को दिया है शौचालय लॉकडाउन में भी बराबर दिया है बेरोजगारों को रोजगार मनरेगा का पैसा आता है हफ्ते महीने में लेकिन प्रधान महोदय अपने पास से मजदूरों को पैसा देते हैं पहले अपने पास से समाज सेवा के नाम पर सबसे अव्वल अपनी ग्राम सभा अनेकों बेघरों घर देना का किया है काम बहुत से तालबो का करवाया नवीनीकरण और नाले नालियों का भी खूब करवाया है निर्माण अपना परिवार मानते हैं पूरी ग्राम सभा को विकास के लिए सभी ग्राम वासी है प्रसन्न ग्राम सभा में विशाल मेला और साल में , दो बार करवाते है भंडारा पूरी ग्राम सभा कर रही प्रधान जी की प्रसंशा ग्राम वासियों का कहना है अगले दावेदार हैं यही प्रधान जी ग्राम वासियों का मानना है इतना विकासशील प्रधान मिलना हम ग्राम वासियों के लिए है
रिपोर्ट- आशू मिश्रा कानपुर नगर