घाटमपुर /प्राइम टुडे – नोवल कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से सभी घाटमपुर क्षेत्रवासियों को बचाने हेतु (स्व. बदन सिंह कुशवाहा स्मारक महाविधालय) गांव कोटरा मकरन्दपुर में डाक्टर व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा निरन्तर चलायी जा रही फ्री चेकअप मुहिम में आज दिनांक – 29/03/2020 ( रविवार ) को लगभग 110 लोगों का फ्री चेकअप करवाया गया है.
इस मुहिम में बराबर मेहनत कर रहे कोटरा प्रधान श्री सुबेदार सिंह , मोहम्मद अनीश , मंयक प्रजापति , रामसिंह निषाद , श्री धर्मेन्द्र अवस्थी व अन्य लोग मौजूद रहे.
वहीं आज के कार्यक्रम का संचालक
इन्द्रजीत सिंह कछवाह ( ब्लाक प्रमुख घाटमपुर) प्रबंधक / संरक्षक- उदयवीर सिंह कछवाह द्वारा किया गया
रिपोर्ट.विनय सिंह