बाइक और टेम्पो में भीषण टक्कर, बाइक सवार युवक की हालत गम्भीर
पास के आकाश हॉस्पिटल और दि एक्सपर्ट हॉस्पिटल ने नहीं किया घायलों को भर्ती
कानपुर: दक्षिण के नौबस्ता थाना अंतर्गत हंसपुरम में बाइक सवार दो युवकों को सामने से आ रही एक टेम्पो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के पश्चात बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची पीआरवी ने घायलों को फौरन अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम में आकाश हॉस्पिटल के सामने अपाचे बाइक सवार दो युवक जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के पश्चात दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पर सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुँची पीआरवी 0426 के सिपाही सुरजीत कुमार और चालक आनन्द कुमार, निधि, नीतू सहित भानु कश्यप, राहुल चौबे और अन्य राहगीरों ने मिलकर पास के ही आकाश हॉस्पिटल और दि एक्सपर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराने गए, लेकिन दोनों अस्पतालों ने सुप्रीम कोर्ट की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए, दोनों अस्पतालों ने घायलों को भर्ती करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस की तत्परता दोनों बाइक सवारों को निजी एम्बुलेंस द्वारा काशीराम हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक सवार सुनील (35) और संदीप (30) समाधि पुलिया के निकट निहाल बाबा के निवासी है।