ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के चेयरमैन का कानपुर आगमन पर सैकड़ो पत्रकारों ने किया भव्य स्वागत
आज उत्तर प्रदेश की कानपुर नगरी में आईरा के चेयरमैन मा0 डॉ0 तारिक जकी जी के आगमन पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ पुनीत निगम जी की अध्यक्षता में आईरा के कानपुर स्थित प्रधान कार्यालय में कानपुर आईरा टीम के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
अपने संगठन के मुखिया की उपस्थिति के ख़ुशी के लम्हो को सैकड़ो पत्रकारों ने अपने अपने कैमरों में कैद कर लिया व अपने चेयरमैन को अपने बीच पाकर सभी बेहद ही खुश हुये । चेयरमैन साहब ने सभी पत्रकार साथियो व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश व आशीर्वाद देने के साथ ही सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये भी दी।
जिलाध्यक्ष/जिला प्रभारी आईरा इटावा डॉ आशीष त्रिपाठी ने भी अपनी समस्त आईरा इटावा टीम की ओर से माल्यार्पण कर आईरा चेयरमैन का स्वागत किया ।
केंद्रीय कार्यालय कानपुर पर चेयरमैन आईरा डॉ जकी ने इटावा से आये डॉ डॉ आशीष त्रिपाठी को पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन लेखन के लिये आईरा एसोसिएशन की ओर से आधिकारिक प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही आईरा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ पुनीत निगम जी एवं डॉ जकी ने केंद्रीय कार्यालय में आईरा के कानपुर मण्डल के सचिव (जोनल सेक्रेटरी) पद का नियुक्ति पत्र भी संयुक्त रूप से उन्हें प्रदान किया ।
आईरा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ पुनीत निगम जी के अथक प्रयासों से यह आयोजन सम्भव हो सका वे इसके लिये बधाई के पात्र है । इस खुशनुमा मौके पर कानपुर आईरा टीम के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व सैकड़ो पत्रकार साथी मौजूद रहे ।