चलिए मिलकर कुछ , अच्छा करते है
शहर की हवा में कुछ,खुशबू भरते है
कल कुछ ऐसे अंदाज़ में शहर की एकमात्र खूबसूरत गुरुकुल दृश्यकला व नाट्य विद्यालय, आज़ाद नगर ,कानपुर में ए .एफ .एस अकेडमी के स्टूडेंट की सामूहिक चित्रकला की प्रदर्शनी का शुभारंभ शहर के सबसे वरिष्ठ चित्रकार प्रो . अभय द्विवेदी के करकमलों द्वारा हुआ ।
इस एकेडमी में विद्यार्थी , NID व NIFT की तैयारी अतुल अवस्थी, जावेद मेहंदी के मार्गदर्शन में करते है
ये प्रदर्शनी इसलिए भी बहुत ख़ास थी क्योंकि इसमें एक गुरु अपने शिष्यं के शिष्यों को देख रहा था जैसे कोई बड़ा पेड़ छोटे पेड़ो को बढ़ने के लिए सहारा देता है ।
बहुत समय से कानपुर में एक अच्छी आर्ट गैलरी का अभाव था जो अभय द्विवेदी जी ने कमी पूरी कर दी ।गुरुकुल में हर माह शहर के विभिन्न कलाकारों की सामूहिक एवम् एकल प्रदर्शनी होती है । जो कला के छेत्र में एक नया कदम है ।
विद्यार्थियों ने कलाकृतियों में
जीवन के हर पड़ाव, हर मौसम में अपने नजरिए से रंग भर कर खूबसूरती से उकेरा है ।
कलाकृतियां में विविध माध्यम का प्रयोग किया गया , एक्रेलिक रंग ,तैलीय रंग , व जल रंगो का प्रयोग है
कर्मवीर ने नारी अस्मिता को श्वेत श्याम रंग से बहुत ही खूबसूरत दिखाया है
इच्छा ने मस्तिष्क में कचरा हो तो नारी को देखने का नजरिया ही बदल जाता है
इनकी कलाकृति देखकर यही लफ्ज़ जुबान पर आए …..
नज़र खराब हो तो चश्मा लगा लीजिए
नजरिया खराब हो तो ????
प्रेरणा ने विलुप्त होती गौरैया पर कई कलाकृतियों द्वारा ध्यानाकर्षित किया है
जल रंग में हिमांशु और वैभव की मनमोहक कलाकृतियों ने ध्यान आकर्षित किया।
गौरव की नेशनल पीस, सार्थक ने आंतरिक सुंदरता को खूबसूरत दर्शाया ।
तो श्रेया और प्रज्ञा ने नारी शक्ति का बोध कराया,
शहर के नए चित्रकारो की कलाकृतियां रंगो और रेखाओं कि खूबसूरत जुगलबंदी
कर , सवाद करने में सफल रही ।जीवन के बसंत से पतझड़ तक के हर मौसम को कलाकृतियों में संयोजित किया है
इंस्टीट्यूट के जावेद मेहंदी जी कहते है की पहली बार उनके विद्यार्थियों को ऐसा स्थान मिला है जहां अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है ।
ये प्रदर्शनी शुक्रवार से रविवार ,तीन दिन लगी रहेगी।
प्रदर्शनी में लगभग ४० से अधिक छात्र ,छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ,।।।।
हिमांशु, सुभेश,प्रेरणा,श्रेया,इच्छा,गौरव,
प्रज्ञा,सादिया,नूर,दिव्या,आदित्य,अंकिता शाश्वत, प्रांशु, कनिष्का, चेरी, सौम्या, सार्थक, वैभव,कर्मवीर, अलीबा, आयुषी, शांभवी, प्रब्सीमर, पारिशा, सिद्धि, तेजस, अपर्णा, अदिति, वैष्णवी, मानसी, और नंदनी अपनी कलाकृतियां लगाई ।
प्रदर्शनी में अतुल अवस्थी ,जावेद मेहदी, संदीप चौरसिया, शरद मेहदी,रोहित राजपूत,आलोक , ऋचा अवस्थी,नज़िया, अर्चना गंगवार, विनोद पांडेय,रोमी अरोड़ा,राजेश अरोडा, नूपुर मिश्रा ,निशि वर्मा, मोहित व अन्य मौजूद रहे,
गुरु_
प्रो० अभय द्विवेदी
पूर्व विभााध्यक्ष (चित्रकला)
डी, ए ,वी , कॉलेज कानपुर
संयोजक,
जावेद मेहदी।
Source.Abhishek Chaudhari