गुरुकुल आर्ट गैलरी
प्रकाशनार्थ बसंत ऋतु के अवसर पर गुरूकुल कला दीर्घा द्वारा आजाद नगर , कानपुर में तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ दिनांक 29 – 01 – 2020 से हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ चित्रकारों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर गुरूकुल कला दीर्घा से जुड़े चित्रकारों ने बसंत ऋतु के आगमन से प्रकृति में होने वाले मनमोहक परिवर्तन को अपनी कलाकृतियों के माध्यम से बड़ी खूबसरती के साथ दर्शाया जिसे देख , आए हुए दर्शक मनमुग्ध हो गए । प्रदर्शनी में चित्रकारों ने अपने चित्रों के माध्यम से खेतों में लहलहाती पीली सरसों के सकारात्मक चित्रण कर यह संदेश दिया कि मानव को प्रकृति के पास जाने से उनके अन्दर सौदर्य बोध का एहसास जागृत होता है तथा हरे – भरे खेत पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते है कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण कितना आवश्यक है ।
प्रकृति के परिवर्तन से पक्षियों , तितलियों , मधुमक्खियों तथा मानव जीवन में कैसे उमंग , उत्साह , उल्लास का संचार होता है । इसको बड़ी खूबसूरती से चित्रकारों द्वारा जल रंग , एकृतिक रंग , तेल रंग तथा नाईफ एवं अन्य तकनीकी संसाधनों से निर्मित चित्रों से प्रकट किया गया । इस मौके पर आए हुए दर्शकों ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरूकुल कला दीर्घा का यह प्रयास अपने आप में अनूठा है । इस तरह के आयोजनों से जहाँ अच्छे चित्रों का आवलोकन करने का मौका मिलता है वहीं चित्रकारों को प्रोत्साहन मिलने के साथ एक खुशनुमा वातावरण तैयार होता है। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से डॉ ० अभय द्विवेदी, डॉ 0 शालिनी पाण्डिया, डॉ ० कल्पना गुप्ता, डॉ 0 पूजा शुक्ला, डॉ ० नगीना गुप्ता, नाटककार विनोद पाण्डेय, छायाकार प्रफुल्ल मेहरोत्रा, अतुल सिंह, उमाकांत गौड़, उत्कर्ष मालवीय, मोहन सिंह, मो। , वन्दना शाक्य, गुरजीत सिंह, नवमी शुक्ला, सुरभि गुप्ता, शिवानी सिंह, नेहा दुआ, वीना, रमकांत शर्मा, ज्ञान मिश्रा, अन्नदीता चारु, अश्व ी द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अभिषेक चौधरी