श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को मीडिया के कुछ वर्गो में चल रही खबर का खंडन करते हुए कहा कि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र सिंह को गृह मंत्रालय ने कभी किसी पदक से सम्मानित नहीं किया था. हिज़बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी नवीद बाबू के साथ संबंधों के चलते शनिवार को डीएसपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है कि कैसे देवेंद्र सिंह ने आतंकवादियों को पहले जम्मू और चंडीगढ़ और फिर दिली ले जाने की योजना बनाई थी.
सूत्रों का कहना है कि देवेंद्र काफी समय से सुरक्षाबलों के रडार पर था और पिछले साल नवीद बाबू को सफलतापूर्वक जम्मू ले गया था, जहां वे सिदरा इलाके में रुके थे और बाद में उसे भी वापस छोड़ दिया था. इस बार हालात अलग थे, क्योंकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नवीद बाबू का फोन कॉल ट्रैस किया और पता चला कि आतंकी जम्मू जाने की योजना बना चुके हैं.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि देवेंद्र ने नवीद बाबू को जम्मू फिर चंडीगढ़ होते दिल्ली ले जाने के लिए मोटी रकम ली थी. सूत्रों का कहना है कि पुलिस द्वारा उसके इंद्र नगर घर से 12 लाख की राशि बरामद की गई थी.
देवेंद्र के दो घर हैं, एक श्रीनगर में और दूसरा दक्षिण कश्मीर के त्राल में उसके गांव में हैं. श्रीनगर स्थित घर इंद्र नगर में स्थित है जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. यह घर सेना के श्रीनगर मुख्यालय की दीवार के बगल में स्थित है जो आतंकवादियों के साथ सिंह के लिंक को देखते हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा खतरा हो सकता है.