वज़ीरपुर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नहीं चल रही कोई क्रियाविधि।शिविर हो रहा महज़ औपचारिक कार्यक्रम।
शिविर के तीसरे दिन पचास बालको में से केवल बीस ही बालक । वह भी ताप रहे थे। बालकों के साथ ही शिविर सह प्रभारी उमेश चंद्र शर्मा तापते नजर आ रहे हैं। शिविर का समय शिविर प्रभारी जाकिर के अनुसार शिविर का समय दस से चार है, लेकिन दो बजे बाद कोई नजर नहीं आता है।
ऐसे में सवाल उठता है कि एक ओर सरकार बालकों के विकास के लिए लाखों खर्च कर रही है लेकिन उनके विकास से सम्बन्धित कार्य क्यों नहीं पूरे हो पाते ? क्या सरकार इसे कर्मचारियों के प्रति कोई कार्यवाही करेगी ?
रिपोर्ट महेश चन्द्र शर्मा