ददुआ के जीवन पर है आधारित
कई फिल्मों और नाटकों में काम कर चुके हैं तानाशाह फिल्म के हीरो आर्य ।।

आपको जानकर खुशी होगी की चित्र कूट की बीहड़ वादियों मे बनी फिल्म तानाहाश जिसमे मुख्य रोल के रूप मे फतेहपुर जनपद के अमौली गाँव के हीरो दिलीप आर्य जी नजर आ रहे।
फिल्म एक साथ देश के साथ अन्य देशों में भी रिलीज की जा रही है ,फिल्म चंबल के कुख्यात डकैत ददुआ पर आधारित है,हालाकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा लेकिन मेहनत रंग लाई और आज फिल्म का प्रोमोशन जोरो पर है।।
यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है । दर्शकों को खासा प्रभावित करने वाली होगी ।
इसके प्रमोशन का कार्यक्रम जादूगर अरविन्द कुशवाहा जी के नेतृत्व मे आवास विकास मे आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और फिल्म के हीरो दिलीप आर्य मौजूद रहे साथ मे स्वागतकर्त्ता डां यू यस सिंह ( संपादक समय व्यूज) समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Report -Prashant Bajpei