हैदराबाद में जिस हाइवे एनएच 44 पर 27 नवंबर की रात लेडी डॉक्टर का गैंगरेप हुआ, उसी हाइवे पर तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को मौके पर इसलिए लेकर गई थी जिससे घटना का रिक्रिएशन किया जा सका. यह घटना आज सुबह की है.
उससे पहले हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल कर रहे हैं. पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं और आरोपियों का वीडियो और पूरी कुंडली सामने आ गई थी. उधर आरोपियों को हैदराबाद की केरलाकुल्ली जेल में बंद किया गया था.
इससे पहले पुलिस ने वारदात की जांच में कई खुलासे किए थे. इस खुलासे के बाद आरोपियों का वीडियो और पूरी कुंडली सामने आ गई थी. चारों आरोपी बचपन के दोस्त थे. आरोपी मोहम्मद आरिफ ट्रक ड्राइवर था, बाकी तीनों क्लीनर थे.
पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर की रात को महिला डॉक्टर को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अगवा किया. आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन शराब पिलाई और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.