स्वच्छता अभियान के नाम पर वोट बटोरने वाले पार्षद और सत्ता का हुनर समझने वाले कार्यकर्ताओं कहा गई तुम्हारी बड़ी बड़ी बाते और किए गए वादे ये पूछ रही है वार्ड 21 की जनता
मोदी जी आपको देखकर वोट दिया तो क्या ग़लत किया ?
ये गंदगी में जीना ही अगर हमारा भविष्य था तो मोदी जी क्यू वादे किए गए क्यू आसरा दिया गया देश की जनता है क्योंकि आपको वोट देकर भी हम गंदगी में जी रहे है ,हमारे घरों के बाहर सुवर अपना डेरा डाले रहते है.
हर घर में एक बच्चा बीमार रहता है इसी गंदगी के कारण
जी हां यही कहना है वार्ड 21 में रहने वाली जनता का जिसने देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को इतना कोषा की मामलों को भी शर्मिंदगी महसूस होने लगे लेकिन मजाल है जो यहां की पार्षद मधु मिश्रा जी के कलेजे पर इनका दर्द कभी जरा सा भी महसूस हुआ हो.
बड़े बड़े वादे किए गए पर सब धरे के धरे रह गए यहां तक पार्षद जी कभी यहां झांकने भी नहीं आते लोगो का दर्द समझना तो बहुत बड़ी बात हो है ये यहां कि जनता कह रही
लोगो के घरों के बाहर गंदगी का अंबार भरा पड़ा है ना नगर निगम की गाड़ी जाती है ना कूड़ा उठाने कोई नगर निगम का कर्मचारी खैर छोड़िए यहां लोग थोड़े ही रहते है भला .
सायद यही लगता है यहां के पार्षद जी को तभी तो सिवाय अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के अलावा दूसरा कोई काम इन मोहतरमा से हो ना पा रहा है.
शहर में डेंगू फैला हुआ है फिर भी होश हवास नहीं है
क्षेत्र की जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिएं यही हमारा लक्ष्य है और होना चाहिए यही जनता के अगुवाकर है ,अच्छी अगुवाई की है मधु मिश्रा जी आपने अपने क्षेत्र के लोगों की