नई दिल्ली अमेरिकन अभिनेत्री हैल बेरी काफी लंबे समय से सिक्स पैक एब्स बनाना चाहती थीं और आखिरकार उन्होंने अपने इस लक्ष्य को हासिल कर लियाण् ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिकए 53 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को साझा किया है जिसमें वह अपने सिक्स पैक एब्स को फ्लांट करते नजर आ रही हैं !
53 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को साझा किया है जिसमें वह अपने सिक्स पैक एब्स को फ्लांट करते नजर आ रही हैं
इस तस्वीर के साथ हैल ने लिखा किसी लक्ष्य को तैयार करने और उसे हासिल करने से बेहतर कोई और एहसास नहीं है हैशटैग ब्रुस्ड द मूवी के लिए मेरा कई लक्ष्यों में से एक था ऐब्स बनाना और आज अन्तत मैंने इसे हासिल कर लिया है और इसका एहसास बिल्कुल अविश्वसनीय सा है
श्ब्रस्डश् एक मार्शल आर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें हैल अभिनय करते नजर आएंगी. 57 लाख से ज्यादा लोग हैल बेरी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं
फोटो साभारः सारी तस्वीरें हैल बेरी इंस्टाग्राम से ली गई हैं !!फोटो साभारः सारी तस्वीरें हैल बेरी इंस्टाग्राम से ली गई हैं !!