बर्रा बाईपास से भौती की तरफ जाते हुए हाईवे पर बर्रा 8 के करीब एक इंडियन गैस का टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है
जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है वही बाकियों के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार को ओवरटेक करते वक्त ट्रक का टायर फट गया जिससे ट्रक अपना संतुलन गवा बैठा और हाईवे पर पलट गया
इससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई है वहीं ड्राइवर की स्थति नाजुक बताई जा रही है ट्रक में इंडियन गैस के सिलेंडर लदे हुए हैं
इससे कोई भारी दुर्घटना हो सकती थी पर अभी तक ऐसा कोई भी सूचना नहीं प्राप्त हो रही है मौके से चश्मदीद अर्पित के बताने के अनुसार ट्रक स्पीड में था और ओवरटेक कर रहा था जिससे यह दुर्घटना हुई । मौके पर भारी जाम लग गया है हालाकि पुलिस मौके पर भारी संख्या में पहुंच चुकी है ।
और रास्ते को सुचारू ढंग से दुबारा चलने लायक बनाया जा रहा जिसे जनता को परेशानी ना हो ।।
ट्रक का नंबर UP 35 AT 5982 है
रिपोर्ट गौरव कुशवाहा