उत्तर प्रदेश पुलिस यूपी डायल 100 को अब विश्वस्तरीय बनाने एवम और आधुनिक बनाने के लिए 100 नंबर को बदलकर 112 में परिवर्तित किया जा रहा है ।
क्या क्या होगा खास 112 इमरजेंसी नंबर में
जैसा कि विश्व के कई देशों में 112 नंबर को सभी इमरजेंसी सुविधाओं हेतु इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह भारत में भी 112 नंबर को एक नंबर इमरजेंसी का मनाया जा रहा है यहां पर आपको सिर्फ 112 नंबर डायल करने पर सभी तरह की सुविधाएं शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध होंगी जिसमें कि /एनडीआरएफ NDRF ,फायर बिग्रेड वह अन्य तमाम इमरजेंसी सुविधाएं एक कॉल पर उपलब्ध हो जाएंगी
हालांकि 100 नंबर की सुविधाएं लगातार तब तक जारी रहेगी जब तक लोगों को 112 नंबर के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं हो जाती है ।
इस इमरजेंसी नंबर 112 में पुलिस द्वारा सहायता एवं समस्या के विधिक निवारण तक आपका साथ भी दिया जाएगा ।