सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा है कि इस सबके बीच ये भी ध्यान रहे कि किसी को प्रताड़ित न किया जाए
लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ बैठक मे चेतावनी देते हुए कहा है कि दीवाली के मौके पर जुआ कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रासुका लगाई जाए उन्हें जेल भेजा जाए वहीं पर्व और त्यौहार पर खाने का मिलावटी सामान बेचा जाएगा जहरीली शराब बेचने की भी कोशिश होगी ऐसे में इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस अभी से मिलकर एक टीम बना लें लेकिन इस सबके बीच ये भी ध्यान रहे कि किसी को प्रताड़ित न किया जाए
पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पटाखे वालों को परेशान न करें’
बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बारुद और पटाखों के कारण कोई दुर्घटना न होने पाए. बारुद के स्टोर और पटाखों के गोदाम और पटाखे बेचेने का काम आबादी वाले इलाके से दूर खुले में किया जाए पटाखे की दुकानें भी आबादी वाले क्षेत्र से दूर लगायी जाएं अग्निशमन की पूरी व्यवस्था की जाए पटाखों के दुकानदारों को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी किसी तरह से प्रताड़ित न करे डीजे बजाने वालों को प्रताड़ित करने की बजाए उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के प्रति जागरुक किया जाए
पाउच में न बिकने दें दूध-पानी और शराब’
सीएम योगी ने कहा है कि त्यौहार से पहले और उसके बाद साफ-सफाई को लेकर विशेष प्राथमिकता होनी चाहिए उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर उसे रोकने की ठोस व्यवस्था होनी चाहिए दूध, पानी और शराब की पाउच में बिक्री पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए उन्होंने कहा कि पराली जलाने से हो रहे नुकसान के बारे में किसानों को जागरुक करें और इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करें.
खास रिपोर्ट – पवन सोनी