कानपुर। गोविंद नगर उपचुनाव 2019 में एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री का आज रोड़ शो सैकड़ो वाहनों के साथ धूमधाम से नमक फैक्ट्री चौराहे से होते हुए विजय नगर , मारियमपुर, फजलगंज, गोविन्द नगर, शास्त्री चौक, बर्रा से होते हुए चुनाव कार्यालय मालवीय विहार में सम्पन्न हुआ।
एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री वकील होने के साथ-साथ एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं
एक तरफ तो चुनाव मैदान में जनता का खून चूसने वाले , झूठे वादे करने और क्षेत्र में किसी भी तरह का विकास न कराने वाले नेता है तो दूसरी तरफ समाज सेवा में सक्रिय रहने वाले योगेंद्र अग्निहोत्री (एडवोकेट)।
आज के वाहन जुलूस में योगेंद्र अग्निहोत्री, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान,शारदा उपाध्याय, आलोक कुमार, अम्बुज उपाध्याय(एडवोकेट), के अलावा आईरा के वरिष्ठ पदाधिकारी, संजय शर्मा, अजय कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठ , पीयूष तिवारी, अमित कश्यप, वीरेंद्र शर्मा, प्रशांत, अमित, सागर, अंजली, मोहित पांडे, सरस् यादव, दिलशाद अहमद, राजू तिवारी, उमर हशन, हिमांशु गुप्ता, अश्वनी कुमार, मोहम्मद शाहनवाज, गौरव प्रजापति, विजय कुशवाहा, अभिषेक चौधरी, नरेन्द्र सविता , वत्सल वर्मा, वीरेन्द्र त्रिपाठी, विशाल गुप्ता, सर्वेश पाठक, शकील अहमद, राहुल, आशु खान, नितेश राठौर, शिवा राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट गौरव कुशवाहा