श्रीनगर: भारतीय सेना में शामिल होने के लिए दक्षिणी कश्मीर के आतंकग्रस्त जिलों से हज़ारों की संख्या में युवा पहुंचे. 110 स्थानों को भरने के लिए करीब 2000 युवा पहुंचे. सेना के अनुसार इस बार युवाओं का रुझान पहले से बेहतर रहा है. दक्षिणी कश्मीर के युवाओं का सेना में भर्ती होना दर्शाता है कि घाटी के युवाओं के दिलों में सेना को लेकर अच्छी सोच है और सेना में भर्ती होकर वे अपना जीवन संवारना चाहते हैं.
श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र रंगरेठ में स्थित जैकलाई रेजिमेंटल सेंटर में शनिवार को भारतीय सेना द्वारा भर्ती रैली का आयोजन किया गया था. इस भर्ती में आतंकग्रस्त दक्षिणी कश्मीर के जिलों से हज़ारों की संख्या में युवा इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे थे जिनमें काफी जोश देखने को मिल रहा था. भर्ती के लिए आए युवा बेहद उत्साहित दिखे. तमाम युवा शनिवार सुबह होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए शुक्रवार शाम से ही भर्ती स्थल पर पहुंच गए थे और रात गेट के बाहर गाड़ियों में ही बिताई. इन युवाओं का मानना था कि सेना में भर्ती होकर एक तो रोजगार मिलेगा दूसरा इज्ज़त की ज़िन्दगी जीने को भी मिलेगी. वह देश पर जान निछावर करने को भी तैयार दिखे. बता दें कि यह भर्ती रैली 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी जिसमें से 18 अक्टूबर तक जैकलाई रेजिमेंटल सेंटर में यह प्रक्रिया जारी रहेगी.
सेना की 162 टेरिटोरियल आर्मी रेजिमेंट के कमांडेंट जिनकी देखरेख में भर्ती जारी थी, कर्नल आरआर सिंह ने बताया कि “आज पहले दिन केवल दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग जिलों के युवाओं के लिए भर्ती है. जिसमें काफी अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 12 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली भर्ती रैली में 162 इन्फेंट्री बटालियन टीए जैकलाई और 163 इन्फेंट्री बटालियन सिखलाई के लिए भर्ती होनी है. और 110 रिक्तियों के लिए पहले दिन फिजिकल में शामिल होने के लिए करीब 2000 से 3000 युवा पहुंचे हैं.” सिंह ने बताया कि आतंकग्रस्त जिलों से युवाओं का यह रुझान दर्शाता है कि भारतीय सेना के लिए लोगों के दिलों में एक अच्छी सोच है खासकर वहां के नौजवानों में. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी इन जिलों से अच्छा रुझान देखने को मिला है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही है. उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है घाटी के युवाओं को मुख्यधरा में शामिल करने की ताकि उन्हें एक मौका प्रदान किया जाए. सिंह ने यह भी कहा कि सेना हमेशा यहां के युवक को देशभक्ति की मिसालें पेश करने के साथ-साथ उन्हें रोजगार का मौका प्रदान करने की कोशिश करती आई है.